10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली, मुरी में बंद असरदार

पहले के मेल से फोटो- 1 भेज दिया गया हेबंद रही दुकानें, नहीं चले वाहन (हेडिंग)जगह-जगह सड़क जाम रखासिल्ली. कुरमी को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं करने के विरोध में 28 मई को आहूत झारखंड बंद का सिल्ली, मुरी में व्यापक असर रहा. बंद समर्थकों ने रांची-पुरुलिया समेत कई सड़कों को जगह-जगह जाम […]

पहले के मेल से फोटो- 1 भेज दिया गया हेबंद रही दुकानें, नहीं चले वाहन (हेडिंग)जगह-जगह सड़क जाम रखासिल्ली. कुरमी को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं करने के विरोध में 28 मई को आहूत झारखंड बंद का सिल्ली, मुरी में व्यापक असर रहा. बंद समर्थकों ने रांची-पुरुलिया समेत कई सड़कों को जगह-जगह जाम कर आवागमन बाधित रखा. झारखंड मोड़, बुंडू चौक, बुढ़ाम, लोटा, रघुनाथ महतो चौक, मुरी, पतराहातू व रामपुर समेत कई जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप व दुकानें आदि बंद रहे़ बैंकों समेत सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा़ लंबी दूरी की गाडि़यां नहीं चली़ छोटे वाहन भी कम चले़ पुलिस के प्रयास के बाद जाम हटाया गया. बंद का नेतृत्व कर रहे कुरमी जागरण मंच के रतनलाल महतो, प्रो ललित प्रसाद महतो, प्रो श्रीकांत महतो, देवेंद्र नाथ महतो व निपेंद्र नाथ महतो, ठाकुर चरण सिंह व धीरेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी को छोड़ दिया गया. बंद करानेवालों में हराधन महतो, बुद्घेश्वर महतो, बुधराम महतो, दिनेश महतो, परेश महतो, सुभाष महतो, सोनाराम महतो, विवेक महतो, संतोष महतो, अजय कुमार महतो, अश्विनी कुमार महतो, अनिल कुमार महतो, जनकलाल महतो, धनीराम महतो, ठाकुरदास महतो एवं मथुर नाथ महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें