if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल फिर जाम

भागलपुर: बुधवार शाम सात बजे से रात साढ़े बारह बजे तक विक्रमशिला पुल जाम रहा. भारी लगन के कारण पुल पर सामान्य दिनों के तुलना पांच हजार अतिरिक्त गाड़ियां गुजरी. इन गाड़ियों के ओवरटेक करने के कारण शाम से ही पुल जाम हो गया. पुल के दोनों ओर दो हजार से अधिक गाड़ियां फंसी रही. […]

भागलपुर: बुधवार शाम सात बजे से रात साढ़े बारह बजे तक विक्रमशिला पुल जाम रहा. भारी लगन के कारण पुल पर सामान्य दिनों के तुलना पांच हजार अतिरिक्त गाड़ियां गुजरी. इन गाड़ियों के ओवरटेक करने के कारण शाम से ही पुल जाम हो गया. पुल के दोनों ओर दो हजार से अधिक गाड़ियां फंसी रही. जाम में सर्वाधिक बरात गाडियां फंसी रही. सांसद बुलो मंडल भी जाम में दो घंटे तक फंसे रहे. उनके अंगरक्षक आगे-आगे पैदल चल कर जाम को हटा रहे थे. यहीं नहीं, एंबुलेंस समेत अन्य कई वीआइपी गाड़ियां को भी जाम से जूझना पड़ा.

ट्रैफिक ओपी की पुलिस भी जाम के आगे बेवस नजर आयी. रात करीब साढ़े बारह बजे एसएसपी विवेक कुमार को जाम की सूचना मिली. इसके बाद बरारी, जीरोमाइल, तिलकामांझी समेत पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल पुल पर भेजा गया. किसी तरह वन-वे बना कर गाड़ियों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हुआ. समाचार लिखे जाने तक पुल पर वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं हो पायी थी. लोग गाड़ियों से निकल कर बीच सड़क चादर बिछा कर जाम के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. महिलाएं, बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे थे. छोटे वाहनों के ओवरटेक का नतीजा था कि पुल पर वाहनों की चार लाइन बन गयी थी. एक लाइन में सिर्फ बड़ी गाडियां ट्रक खड़ी थी, जबकि तीन अन्य लाइन में आड़ा-तिरछा होकर छोटे वाहन जैसे-तैसे घुसे हुए थे.

डीएम कोठी के पास दस गाड़ियां जब्त. उधर, बरारी पुलिस ने रात में अभियान चला कर डीएम कोठी के पास दस ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया है. थानेदार केके अकेला के नेतृत्व में यह अभियान चला. सभी गाड़ियों को जब्त कर उनका चलान काटा गया और जुर्माना के लिए डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया. डीएम ने बरारी मुख्य सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी चोरी छिपे गाड़ियां नो-इंट्री में ही घुस जाती है.
छोटे वाहनों के ओवरटेक करने के कारण पुल पर जाम लगा. लगन के कारण बुधवार रात को कुछ ज्यादा ही गाड़ियां पुल से होकर गुजर रही थी. इस कारण जाम में सर्वाधिक बरात वाहन ही फंसे हुए थे. हालांकि रात साढ़े बारह बजे के आसपास पुल पर आवागमन सामान्य हो गया. पुल पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.
– विवेक कुमार, एसएसपी
आखिर पुलिस और प्रशासन क्या करेगी? ओवरटेक के कारण पुल पर जाम लगा है. मैं खुद जाम में फंसा हुआ है. इस जाम का कोई इलाज नहीं है.
बुलो मंडल, सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें