पटना : विलय पर जारी सियासत के बीच गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि गठबंधन होना तय है और ऐसे में बड़े बलिदान के लिए तैयार रहने की जरूरत है. मालूम हो कि राजद-जदयू के बीच अगर विलय होता है तो बड़े पैमाने पर वर्तमान विधायकों के टिकट कट सकते हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद का यह ट्वीट महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इससे पहले दिल्ली से वापस लौटने के साथ ही बुधवार को लालू प्रसाद ने कहा था कि चुनाव से पहले राजद व जदयू के बीच विलय तय है. उन्होंने कहा था कि जब भी वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक करेंगे, सभी समस्यओं का हल निकल जायेगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा व संघ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विलय को लेकर इन दोनों की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि न ही वह स्वयं, न ही उनके परिवार का कोई सदस्यमुख्यमंत्री पद का दावेदार है.