10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल विभाग ने 11 कलाकारों को भुलाया

रांची: कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग की ओर से पिछले दिन राज्य के लिए पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में प्रोत्साहन राशि देने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के कलाकारों का कहना है कि विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि के लिए 52 कलाकारों की सूची […]

रांची: कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग की ओर से पिछले दिन राज्य के लिए पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में प्रोत्साहन राशि देने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के कलाकारों का कहना है कि विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि के लिए 52 कलाकारों की सूची तैयार की गयी थी और इसकी सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी कलाकारों के हस्ताक्षर भी ले लिये गये थे.

लेकिन समारोह में सिर्फ 41 कलाकारों को आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी गयी. समारोह में नहीं बुलाये जाने से आहत कलाकारों ने चयन प्रक्रिया और राशि वितरण को लेकर विरोध जताया और बुधवार को विभागीय सचिव अविनाश कुमार व निदेशक अनिल कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.

कलाकारों के साथ धोखा
कलाकारों का कहना है कि विभाग की ओर से समारोह में उन्हें नहीं बुलाया जाना अपमानजनक है. उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि सारी कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी और उनसे हस्ताक्षर भी करा लिये गये. इन कलाकारों का कहना है कि कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग राज्य की कला और संस्कृति को बनाये रखने के लिए बनी है, लेकिन इस ओर विभाग कोई काम नहीं कर रहा है. विभागीय सचिव और निदेशक से मिलनेवालों में दिनेश सिंह, अजय मलकानी, हरेन ठाकुर, सुशील अंकन, कुलदीप सिंह, दीपक शामिल हैं.
असुंता व हॉकी टीम अलग रही
राशि वितरण को लेकर हुए विवाद के बाद पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान असुंता लकड़ा समेत पूरी हॉकी टीम ने समारोह में हिस्सा नहीं लिया था. असुंता का कहना था कि सरकार की ओर से खिलाड़ियों की वरीयता के आधार पर नकद पुरस्कार की राशि तय नहीं की गयी है. अन्य खेलों के खिलाड़ियों को अधिक राशि दी गयी, लेकिन हॉकी को नजरअंदाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें