उसकी गिरफ्तारी बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव स्थित उसके घर से हुई है. यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी डॉ जया राय ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गत 10 अप्रैल, 2013 में इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसुती गांव में इटकी पुलिस की गश्ती पार्टी पर पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने हथियार से हमला कर दिया था. इसके साथ ही पुलिस को सरकारी काम करने में बाधा पहुंचायी थी.
हमला करने वाले उग्रवादियों में पीएल एफआइ के उग्रवादी सुखमंगल भगत, कुंवर उरांव, बबलू गोप, जेठा कच्छप, मौलवी, मौलवी उर्फ शमशाद, दुगू मुंडा, जॉनसन, बबलू उरांव, देव पूजन गोप शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के आरोप में सभी के खिलाफ इटकी थाना में केस दर्ज किया गया था. मामले में घटना के दिन ही सुखमंगल भगत, कुंवर उरांव, बबलू गोप और देवपूजन गोप को गिरफ्तार कर लिया गया था.