12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::पोड़ैयाहाट सूरज मंडल कॉलेज मैदान में नेटबॉल कैंप के दौरान पांच लड़कियां बेहोश

17 से 21 तक फोटो-इलाज के लिए सीएचसी में भरती करायी गयीं-लड़कियों ने की सिर दर्द की शिकायत-डॉक्टरों ने लू लगने की संभावना जताईप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के सूरज मंडल महाविद्यालय खेल मैदान में नेट बॉल कैंप के दूसरे दिन पांच लड़कियां बेहोश हो गयीं. बेहोशी अवस्था में पोड़ैयाहाट पुलिस ने सभी पांच लड़कियों को सीएचसी […]

17 से 21 तक फोटो-इलाज के लिए सीएचसी में भरती करायी गयीं-लड़कियों ने की सिर दर्द की शिकायत-डॉक्टरों ने लू लगने की संभावना जताईप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के सूरज मंडल महाविद्यालय खेल मैदान में नेट बॉल कैंप के दूसरे दिन पांच लड़कियां बेहोश हो गयीं. बेहोशी अवस्था में पोड़ैयाहाट पुलिस ने सभी पांच लड़कियों को सीएचसी में भरती कराया. सिर दर्द की शिकायत को लेकर लड़कि यों में मर्सिला, जोगी सोरेन, पिंकी कुमारी, प्रमीला सोरेन व रेशमा सोरेन सभी 13 से 14 वर्ष की लड़कियां नेट बॉल कैंप से सीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. सीएचसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ शिवाकांत शर्मा व डॉ मंटू टेकरीवाल द्वारा सभी लड़कियों का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब है कि कॉलेज के खेल मैदान में 10 दिवसीय नेट बॉल कोचिंग कैंप का आयोजन मंगलवार से किया गया है. ऊमस भरी गरमी व तेज धूप में दर्जनों लड़के -लड़कियां नेट बॉल क ा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पांचों लड़कि यों को सूरज मंडल कॉलेज से सीएचसी पहुंचा कर इलाज के लिए भरती कराया गया. ——————————अभ्यास के दौरान लड़कियों के सिर में दर्द हो रहा था. कोई खास दर्द नहीं है. इलाज के बाद ठीक हो गयी है. -गंुजन कुमार झा, कैंप संचालक सह जिला सचिव नेट बॉल संघ गोड्डा. —————————–” सिर दर्द की शिकायत कह कर लड़कियों को इलाज के लिए भरती कराया गया. ऐसी संभावना है कि लड़कियों को लू लग गया है. लड़कियों का इलाज किया जा रहा है. स्थिति सामान्य हो रही है.”-डॉ शिवाकांत शर्मा, चिकित्सा प्रभारी, पोड़ैयाहाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें