-महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के 2150 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा संवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से गुरुवार को एसकेपी विद्या विहार एवं चौहान कोचिंग सेंटर में महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजन किया गया है. संयोजक डॉ राजीव सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 50 वीक्षक नियुक्त किये गये हैं. प्रतियोगिता में 100 अंकों का बहू वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को महाराणा प्रताप मेधा सम्मान से नवाजा जायेगा. इसको लेकर घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, घूरन पीर चौक व एसएमएस मिशन में रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया था. शिविर में दरभंगा, खगडि़या, सहरसा, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, बांका, कटिहार, जमुई, लखीसराय समेत झारखंड के 2150 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आयोजन को लेकर नीरज साह, विश्वजीत सिंह, राहुल चौहान, चंदन सिंह, जयंत झा, अविनाश सिंह, अक्षय, गौरव, उत्तम कुमार आदि तैयारी में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा की तैयारी पूरी
-महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के 2150 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा संवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से गुरुवार को एसकेपी विद्या विहार एवं चौहान कोचिंग सेंटर में महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजन किया गया है. संयोजक डॉ राजीव सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 50 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement