मुंबई : निर्देशक अभिषेक कपूर की ‘फितूर’ को वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा ने छोड दिया है. यह फिल्म चाल्र्स डिकन्स के उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ का बॉलीवुड रुपांतरण है और रेखा को इसमें मिस हैविशम का किरदार अदा करने को दिया गया था. माना जा रहा है कि रेखा (60) फिल्म में अपने किरदार को लेकर खुश नहीं थी लेकिन यह बात साफ नही हो पा रही है कि जब फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है तब आखिर उन्होंने फिल्म छोडने का मन क्यों बनाया, इसकी क्या वजह थी.
आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में ‘हैदर’ में दमदार अभिनय करने वाली तब्बू ने रेखा की जगह ली है. कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘तब्बू ने ‘मकबूल’, ‘द नेमसेक’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में अपनी अद्भुत अदाकारी दिखाई है. वे एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करती आई हैं और उन्हें अपनी फिल्म में लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ कपूर ने रेखा के फिल्म छोडने पर कोई टिप्पणी नहीं की.
यूटीवी इस फिल्म की निर्माता कंपनी है. यूटीवी की अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, ‘‘तब्बू अभिनय की खान हैं. हमने उनके साथ ‘द नेमसेक’ और हाल में ‘हैदर’ में काम किया है. हम उनके साथ ‘फितूर’ में काम करने को लेकर काफी सहज हैं.’’ यह पहली बार नहीं है जब यह फिल्म विवादों में आई है. इससे पहले कपूर अपनी फिल्म ‘काय पो चे’ के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इसमें मुख्य नायक का किरदार देना चाहते थे लेकिन बात जम नहीं पाई.