प्रतिनिधि, काठीकुंडकभी पेड़ों से पटा रहने वाला काठीकुंड बागान का वजूद मिटता जा रहा है. इस बगान में आम, सागवान, शीशम, महुआ व सखुआ जैसे कीमती पेड़ हुआ करते थे. गर्मी के दिनों में लोग शाम ढलते ही यहां पहुंच कर ठंड का आनंद लेते थे और राहत महसूस करते थे. धूप में भी यह जगह शीतलता प्रदान करता था. वहीं पेड़ों पर लगे मीठे फल भी लोगों को खूब भाते थे. काठीकुंड के चांदनी चौक से डाकबंगला होते हुए मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर यह पेड़ों का बागान स्थित है. वर्षों से लेकर अब तक यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहा है. लेकिन हाल के दिनों में गछकटवा गिरोह ने मूल्यवान वृक्षों से भरे इस बगान को नष्ट कर दिया है. पहले दुर्गम जंगलों से पेड़ काटने के काम को गिरोह के सदस्य अंजाम देते थे. लेकिन अब वन विभाग के नाक के नीचे से दिन दहाड़े भी पेड़ काटे जा रहे हैं और वन विभाग लंबेे समय से कर्मियों का रोना रो रहा है. ……………………………………..फोटो27 डीएमके काठीकुंड 1काठीकुंड स्थित बगान…………………………………….
गछकटवा गिरोह सक्रिय, काठीकुंड का बगान हो रहा है वीरान
प्रतिनिधि, काठीकुंडकभी पेड़ों से पटा रहने वाला काठीकुंड बागान का वजूद मिटता जा रहा है. इस बगान में आम, सागवान, शीशम, महुआ व सखुआ जैसे कीमती पेड़ हुआ करते थे. गर्मी के दिनों में लोग शाम ढलते ही यहां पहुंच कर ठंड का आनंद लेते थे और राहत महसूस करते थे. धूप में भी यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement