/रफोटो: 19,20,21परिचय. हवासा चौक पर बच्ची देवी के घर पर गिरा सेमल का पेड़, नवकाटोल में परमानन्द यादव का गिरा घर, अशोक पेपर मिल में गिरा पेड़ व फैक्ट्री का उड़ा एसबेस्टसहायाघाट. मंगलवार की रात आये आंधी तूफान में प्रखंड क्षेत्र के बलहा, अकराहा, दिघरा, नवकाटोल, हवासा, मनोरथा, बसहा, विलासपुर, नयाटोल, घोषरमा आदि गांवों में झोपड़ी नुमा घर व एसबेस्टस का घर तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया है़ कई घरों के एसबेस्टस उड़ गया़ वही आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है़ दर्जनों पेड़ या तो जड़ से उखर गया या फिर आधे पर से टूट कर गिर पड़ा़ अशोक पेपर मिल परिसर में 33 हजार बिजली के तार पर दो पेड़ गिर गया. जिससे एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बिजली आपूर्ति बाधित हो गया़ वहीं 440 वोल्ट के सप्लाई वाले तीन ट्यूलर पोल आधे पर से टूट कर गिर पड़ा़ प्रशासनिक प्रबंधक एस के सिन्हा के मुताबिक मिल परिसर में एपीएम थाना का वायरलेस टावर गिर पड़ा है़ मिल मेें एसबेस्टस भी काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गया है़ हवासा चौक पर जय किशुन मांझी की पत्नी बच्ची देवी के घर व दुकान के उपर सेमल का पेड़ गिरने से दो घर बुरी तरह धराशायी हो गये. बच्ची देवी ने बताया की आंधी तूफान से बचने के लिए घर में अपने बेटा बेटी के साथ चौकी पर बैठी हुई थी़ तभी कर-कराने की आवाज पर घर से किसी तरह बाहर की ओर भागी़ बाहर निकलते ही विशाल पेड़ उसके घर पर गिर पड़ा़ वहीं बलहा में सियावर यादव व अविनाश यादव के घर पर जिलेबी का पेड़ टूट कर गिर पड़ा़ नवकाटोल में परमानन्द यादव व प्रदीप यादव के घर का एसबेस्टम उड़ कर दूसरे घर पर जा गिरा़ परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गये़
BREAKING NEWS
आंधी में उड़े कई घर, पेड़ गिरने से भी हुई क्षति
/रफोटो: 19,20,21परिचय. हवासा चौक पर बच्ची देवी के घर पर गिरा सेमल का पेड़, नवकाटोल में परमानन्द यादव का गिरा घर, अशोक पेपर मिल में गिरा पेड़ व फैक्ट्री का उड़ा एसबेस्टसहायाघाट. मंगलवार की रात आये आंधी तूफान में प्रखंड क्षेत्र के बलहा, अकराहा, दिघरा, नवकाटोल, हवासा, मनोरथा, बसहा, विलासपुर, नयाटोल, घोषरमा आदि गांवों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement