पानी संकट की खबर प्रकाशित होने पर कटहर कला गये बीडीओ27जीडब्ल्यूपीएच12-अपनी समस्या बताते पश्चिम टोला के ग्रामीणसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के कटहर कला गांव के पश्चिम टोला में पानी संकट को लेकर ग्रामीणों को नहाने से मना करने, प्रतिदिन स्नान करनेवालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय का खबर पढ़ने के बाद बीडीओ देवदत्त पाठक ने ग्रामीणों के पास पहुंच कर समस्याओं की जानकारी ली. बीडीओ ने पहले ग्रामीणों से समस्याआंे की जानकारी ली. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण दशरथ उरांव, प्रदीप उरांव, लालती देवी, हरिहर उरांव, रूनिया देवी, उर्मिला देवी ,मंगरू उरांव, सत्येंद्र उरांव, रामप्रीत उरांव, चंद्रिका उरांव, कुलवंती कुमारी आदि ने बीडीओ से पानी की समस्या बताते हुए कहा कि पानी की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रतिदिन नहाने पर रोक लगा दी है. गांव में बैठक कर कहा गया है कि पहले पीने का पानी भरो, तब नहाने की बात करो. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. मुखिया पति ने केस की धमकी दीबीडीओ के साथ कटहर कला पश्चिम टोला पर गये मुखिया पति विक्रम प्रताप देव ने ग्रामीणों को अपनी समस्या को अखबार में छपवाने पर काफी धमकी दी. ग्रामीणों ने प्रभात खबर के इस प्रतिनिधि को बताया कि मुखिया पति ने कहा कि जितने लोगों ने अखबार में पानी की शिकायत की है, सब पर केस होगा और जेल जाना पड़ेगा. इस पर सभी ग्रामीण डर गये. लेकिन जब इस प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि झारखंड सरकार ने उनकी पानी की समस्या छपने के बाद संज्ञान लेते हुए दो दिन के अंदर दो चापाकल गाड़ने का आदेश दिया है, तो ग्रामीण काफी खुश हुए और प्रभात खबर के प्रति आभार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
समस्याओं का निराकरण होगा : बीडीओ
पानी संकट की खबर प्रकाशित होने पर कटहर कला गये बीडीओ27जीडब्ल्यूपीएच12-अपनी समस्या बताते पश्चिम टोला के ग्रामीणसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के कटहर कला गांव के पश्चिम टोला में पानी संकट को लेकर ग्रामीणों को नहाने से मना करने, प्रतिदिन स्नान करनेवालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय का खबर पढ़ने के बाद बीडीओ देवदत्त पाठक ने ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement