21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दिखे सिकटी विधायक

प्रतिनिधि, अररियाकेंद्रीय मंत्री मुखतार अब्बास नकवी के अररिया आगमन पर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव कार्यक्रम के दौरान नहीं दिखे. जिले के चार भाजपा विधायकों में से तीन विधायक फारबिसगंज के पद्म पराग राय वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज की विधायक देवयंती देवी सुबह से ही कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं सिकटी विधायक […]

प्रतिनिधि, अररियाकेंद्रीय मंत्री मुखतार अब्बास नकवी के अररिया आगमन पर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव कार्यक्रम के दौरान नहीं दिखे. जिले के चार भाजपा विधायकों में से तीन विधायक फारबिसगंज के पद्म पराग राय वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज की विधायक देवयंती देवी सुबह से ही कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं सिकटी विधायक की अनुपस्थिति कार्यक्रम के दौरान चर्चा का केंद्र बनी रही.दिखी भाजपा में गुटबंदीप्रतिनिधि, अररियाकेंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए बिहार के हर जिले में केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था. यह मौका इसलिए भी खास था कि कार्यक्रम के बहाने लोगों को केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि बतानी थी. बिहार में विधानसभा चुनाव भी होना है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार व संगठन की एकजुटता का एहसास कराना था, लेकिन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में अलगाव दिखना शुरू हो गया. एक ओर जहां पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत सहित पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिले के तीन विधायक पद्म पराग राय वेणु, परमानंद ऋषिदेव, देवयंती देवी ने अपने समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत अररिया व पूर्णिया जिला के सीमा पर करियात कैंप के पास किया. वहीं जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन की अगुआई में अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, जिला भाजपा महामंत्री कुंदन सिंह सहित भाजपा के एक धड़े ने रामपुर के समीप एनएच 57 पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. खास बात यह कि भाजपा कार्यकर्ता डाकबंगला परिसर में भी एक दूसरे से अलग-अलग दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें