बंद को लेकर मोरचा ने निकाला मशाल जुलूस तसवीर भी है. रांची . राज्य के कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोरचा द्वारा गुरुवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद को लेकर बुधवार शाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. अलबर्ट एक्का चौक पर सभा को संबोधित करते हुए मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार ने टीआरआइ के जिस आदेश को केंद्र सरकार के पास भेजा है, उसे अविलंब वापस मंगा कर खारिज करे. साथ ही कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध करने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करे. केंद्रीय महासचिव रोशन लाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार कुरमी के साथ धोखा करते आ रही है. इसलिए गुरुवार को पूरे राज्य के कुरमी बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे. केंद्रीय प्रवक्ता राजेंद्र महतो ने कहा कि सरकार कुरमियों से वोट तो चाहती है, परंतु उसे राज्य के कुरमी के हक व अधिकार से कोई मतलब नहीं है. मशाल जुलूस में रामपदो महतो, ओमप्रकाश महतो, अशोक महतो, टीपू महतो, विनोद महतो, रुपलाल महतो, बासु महतो, नागेश्वर महतो, बीरबल महतो, राजकुमार महतो आदि उपस्थित थे. केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए सुबह छह बजे से ही मोरचा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.
BREAKING NEWS
कुरमी विकास मोरचा का झारखंड बंद आज
बंद को लेकर मोरचा ने निकाला मशाल जुलूस तसवीर भी है. रांची . राज्य के कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोरचा द्वारा गुरुवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद को लेकर बुधवार शाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement