11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र, उठाया पंचुवाड़ा कोल ब्लॉक का मामला

कहा : आमड़ापाड़ा के विस्थापित बेहाल, कंपनी पर कार्रवाई करे सरकारवरीय संवाददाता, रांची झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ जिला के आमड़पाड़ा के पंचुवाड़ा नार्थ और पंचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक क्षेत्र के विस्थापितों का मामला उठाया है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि कोल खदान के विस्थापित और […]

कहा : आमड़ापाड़ा के विस्थापित बेहाल, कंपनी पर कार्रवाई करे सरकारवरीय संवाददाता, रांची झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ जिला के आमड़पाड़ा के पंचुवाड़ा नार्थ और पंचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक क्षेत्र के विस्थापितों का मामला उठाया है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि कोल खदान के विस्थापित और प्रभावित बेहाल हैं. बदतर जिंदगी जीने के लिए विवश हो गये हैं. पंचुवाड़ा, सकलमा, डांगपाड़ा, किरकिरा, चिलगो सहित कई गांव के लोग किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन सरकार का ध्यान नहीं है. झाविमो अध्यक्ष ने कहा है कि दोनों कोल ब्लॉक के कारण कई गांव विलुप्त हो गये हैं. विस्थापितों के सामने पेयजल का भारी संकट है. क्षेत्र के स्कूल बंद हैं. श्री मरांडी ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों के सामने जीविकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है कि क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखे. श्री मरांडी ने कहा है कि खनन कंपनी ने काम बंद कर दिया है. कंपनी ट्रांसपोर्टिंग और अन्य मद के बकाया करोड़ों में हजम कर चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी ने पंचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की खदान में आग लगवा दी है, जिससे यह जांच ना हो सके कि कंपनी ने वास्तविक में कितने कोयले का उत्खनन किया है. सरकार की ओर से क्षेत्र में आग बुझाने को लेकर भी कोई पहल नहीं हो रही है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जरूरत है. श्री मरांडी ने कहा कि विस्थापितों को सरकार सुविधा दे और इन दोनों कोल ब्लॉक के कोयला उत्खनन की जांच करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें