बोकारो डीआइजी शंभू ठाकुर को अतिरिक्त प्रभारवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने बुधवार को दुमका रेंज के डीआइजी प्रवीण श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में डीआइजी बजट के पद पर पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने दुमका डीआइजी के पद पर किसी का पदस्थापन नहीं किया है. बोकारो रेंज के डीआइजी शंभू ठाकुर को दुमका डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रवीण श्रीवास्तव को डीआइजी के पद से हटाने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दुमका दौरे के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रवीण श्रीवास्तव को लेकर शिकायतें मिली थीं. यही कारण है कि दुमका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाने का आदेश दिया. मंगलवार को डीजीपी ने पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक की. जिसमें दुमका डीआइजी के तबादले की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया.जल्द होंगे कुछ एसपी के तबादलेकई जिलों के एसपी के तबादले की तैयारी चल रही है. जिन जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया जाना है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. कुछ के बारे में सरकार के पास शिकायतें भी पहुंची हैं. एक एसपी के बारे में कहा जा रहा है कि वह सीनियर अफसरों का फोन भी रिसिव नहीं करते हैं.
हटाये गये दुमका डीआइजी
बोकारो डीआइजी शंभू ठाकुर को अतिरिक्त प्रभारवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने बुधवार को दुमका रेंज के डीआइजी प्रवीण श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में डीआइजी बजट के पद पर पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने दुमका डीआइजी के पद पर किसी का पदस्थापन नहीं किया है. बोकारो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement