पटना : केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों के बिहार भ्रमण पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि सिर्फ भाषण से विकास नहीं होता है. विकास के लिए काम करने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि केंद्र के एक साल का कार्यकाल देखने से साफ लगता है कि बिहार को कोई लाभ नहीं पहुंचा है.
ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की नीति स्पष्ट है, लेकिन केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नीति से भटक रही है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावी साल है और बहुत सारी घोषणाएं होती रहेगी. हालांकि उस पर भी कोई अमल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की बिहार को मदद करने की नीयत ही नहीं है. वे सिर्फ भाषण बाजी कर रहे हैं और भाषण देने से नहीं काम करने से विकास होगा. उन्होंने कहा कि राज्य पर न तो केंद्र विशेष ध्यान दे रहा है और न ही विशेष सहायता ही प्रदान कर रहा है.