विवेक कुमार, एसएसपी
Advertisement
ग्रामीण बैंक में 49 लाख का डाका
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे हथियार से लैस सात नकाबपोश अपराधियों ने 49 लाख 10 हजार 372 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित सभी छह कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर बैंक के ही […]
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे हथियार से लैस सात नकाबपोश अपराधियों ने 49 लाख 10 हजार 372 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित सभी छह कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर बैंक के ही बाथरूम में बंद कर दिया. जब कैशियर जय शेखर ने अपराधियों को लॉकर की चाबी देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने उसे रिवॉल्वर की बट से मार कर जख्मी कर दिया और चाबी ले ली.
अपराधियों ने कैशियर के काउंटर पर रखे लगभग 20 लाख रुपये तथा लॉकर में रखे लगभग 29 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के कंप्यूटर और सर्वर में तोड़-फोड़ की. अपराधी बैंक के सीसीटीवी की कंट्रोलिंग मशीन भी साथ ले गये. अपराधियों ने मात्र 15 मिनट में ही घटना को अंजाम दिया और निकल गये. हालांकि अपराधी बैंक से भागने के दौरान एक भरा थैला बैंक में ही छोड़ कर भागे. जांच करने पर थैला से बम मिला है.
शोर सुन बैंक पहुंचे लोग, कर्मचारियों को बाथरूम से निकाला बाहर : अपराधियों के जाने के लगभग आधा घंटा बाद बैंक कर्मियों के शोर मचाने पर बैंक के आसपास के लोग बैंक पहुंचे और बंद कर्मचारियों को बाथरूम से बाहर निकाला. इसके बाद बैंक अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भागलपुर के आइजी बच्चू सिंह मीणा, एसएसपी विवेक कुमार सहित कई थानों की पुलिस व अधिकारी बैंक पहुंचे और जांच शुरू की. घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था. साथ ही बम निरोधी टीम ने भी बैंक पहुंच कर बम को निष्क्रिय किया.
अपराधियों की उम्र 25-35 साल : बैंक मैनेजर : बैंक मैनेजर केके चौधरी ने बताया कि शाम करीब 4.15 से 4. 30 के बीच अचानक से हथियार से लेश सात नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर गये. बैंक में मौजूद छह लोगों को हथियार सटा दिया. एक अपराधी उनके नजदीक पहुंचा. पिस्टल सटाया और शोर मचाने या किसी प्रकार की गतिविधि करने से मना किया. इस दौरान सभी का मोबाइल छीन लिया. लॉकर का चाबी लेने के लिए अपराधी कैशियर जय शेखर उर्फ जय सिंह के पास पहुंचा. कैशियर के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. सारे लोगों को बैंक के बाथरूम में बंद कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने बैंक में तांडव किया. कंप्यूटर, सर्वर को तोड़ दिया. सीसीटीवी कैमरा की कंट्रोलिंग मशीन भी साथ लेकर चले गये. अपराधियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच की थी.
सभी कंप्यूटरों में की तोड़-फोड़
हाइटेक तरीके से अपराधियों ने बैंक डाका को अंजाम देकर रुपये लेकर फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों ने सर्वर व कंप्यूटर को तोड़ा. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा की कंट्रोलिंग मशीन साथ लेकर फरार हो गये. बैंक में लगे लगभग सारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाया. कंप्यूटर में लगे माउस व सर्वर से जुड़े तार को अलग कर दिया. बैंक मैनेजर से लेकर सारे बैंक कर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया. किसी से सिम, तो किसी का बैटरी मोबाइल से निकाल कर फेंक दिया. कुछ मोबाइल बैंक के अंदर ही यहां-वहां फेंक दिया.
घटना की जांच चल रही है. डकैती से जुड़े तमाम बिंदु पर पुलिस की पैनी नजर है. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
विवेक कुमार, एसएसपी
विवेक कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement