11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में गोलीबारी एक की मौत, दूसरा जख्मी

29 मई को मृतक के घर आनेवाली है बरात डुमरांव : अनुमंडल के प्रतापसागर गांव में मंगलवार को अमंगल हो गया. क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच उभरे विवाद में बच्चों के दो परिजन आपस में भिड़ गये और मामला मारपीट, पथराव के बाद गोलीबारी तक पहुंचा गया. गोली चलने से एक अजीत कुमार […]

29 मई को मृतक के घर आनेवाली है बरात
डुमरांव : अनुमंडल के प्रतापसागर गांव में मंगलवार को अमंगल हो गया. क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच उभरे विवाद में बच्चों के दो परिजन आपस में भिड़ गये और मामला मारपीट, पथराव के बाद गोलीबारी तक पहुंचा गया. गोली चलने से एक अजीत कुमार यादव नामक किशोर की मौत हो गयी. जबकि बीरबल यादव जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले को शांत कराया.
वहीं, घायलों को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा, चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी.
पहले से कायम था विवाद : कमलदेव यादव व वीरेंद्र यादव के बीच पूर्व से आपस में विवाद था. दोनों परिवार के बच्चे आपस में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों के बीच विवाद हुआ और यह मामला बड़े-बुजुर्गो तक पहुंच गया. कमलदेव यादव ने इस बात को लेकर वीरेंद्र के घर उलाहना दिया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पथराव शुरू हो गया और देखते-ही-देखते गोलबारी होने लगी.
मृतक ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा
कमलदेव यादव के पुत्र अजीत यादव ने इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. 15 जून को परीक्षा फल निकलने को लेकर अजीत की निगाहें आगे की पढ़ाई पर टिकी थी.
परिवार में था शादी का माहौल
मृतक के परिवार में 29 मई को बरात आनेवाली थी. परिजनों के बीच इसकी तैयारी जम कर चल रही थी, लेकिन मंगलवार के दिन अमंगल की घटना होने से घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक के परिजनों के बीच मातमी माहौल बन गया है. वहीं, गांव में इस घटना के बाद दूसरे पक्ष को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
इस घटना को लेकर नया भोजपुर ओपी थाने में मृतक के परिजनों ने दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें