सीवान : गृह रक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का मंगलवार को 12 वां दिन रहा. आंदोलित गृह रक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया.
समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गृह रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.गृह रक्षकों की हड़ताल के 12 वें दिन भी सरकार ने अब तक कोई सुध नहीं ली है.
काम के बदले उचित दाम भी देने को सरकार तैयार नहीं है.पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ संघर्ष अब मंजिल पाने के बाद ही समाप्त होगा.प्रदर्शन में सचिव शिवजी प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सीता राम यादव, संगठन सचिव अमरेंद्र सिंह, कन्हैया चौधरी, सुधीर कुमार प्रसाद, मो मुसलिम, हरेराम पांडे, राजा चौधरी, कन्हैया लाल सिंह, जयराम प्रसाद, रामप्रवेश बरनवाल, मनोज सिंह, राजकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, दिलनवाज अहमद, अली हसन, सत्येंद्र मिश्र, अंबिका पंडित शामिल थे.