15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 वाहनों को पेट्रोलिंग में लगायेगी पुलिस

रांची :झारखंड पुलिस जल्द ही राज्य भर में 200 वाहनों को सिटी पेट्रोलिंग के लिए तैनात करेगी. वाहनों के लिए पुलिस विभाग राज्य में काम कर रही बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों से सहयोग लेगी. सहयोग से मिलने वाले वाहनों को सिटी पेट्रोलिंग में लगाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश […]

रांची :झारखंड पुलिस जल्द ही राज्य भर में 200 वाहनों को सिटी पेट्रोलिंग के लिए तैनात करेगी. वाहनों के लिए पुलिस विभाग राज्य में काम कर रही बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों से सहयोग लेगी. सहयोग से मिलने वाले वाहनों को सिटी पेट्रोलिंग में लगाया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश देते हुए पुलिस मुख्यालय से पूछा था कि किस तरह की कितनी गाड़ियां चाहिए, इस पर कितना खर्च आयेगा.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से सरकार को सूचित कर दी गयी है कि सिटी पेट्रोलिंग के लिए टोयोटा इनोवा या टाटा सफारी गाड़ी चाहिए. राज्य के सभी शहरों में पेट्रोलिंग शुरू करने के लिए करीब 200 गाड़ियों की जरूरत पड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कंपनियों की सीएसआर की राशि से पुलिस को सिटी पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियां उपलब्ध करायी जाये. पहले चरण में 100 और दूसरे चरण में 100 गाड़ियां उपलब्ध कराने की योजना है. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन प्राथमिकी और सिटी पेट्रोलिंग के उदघाटन के दिन भी मुख्यमंत्री ने राज्य के औद्योगिक घरानों से सहयोग की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें