14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रतिनिधि, दुमकाराज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में संपन्न हो गया. प्रभाग प्रभारी सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि 25 मई से चली इस प्रशिक्षण में 10 प्रखंडों के 202 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जिलास्तर पर संचालित किया गया. […]

प्रतिनिधि, दुमकाराज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में संपन्न हो गया. प्रभाग प्रभारी सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि 25 मई से चली इस प्रशिक्षण में 10 प्रखंडों के 202 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जिलास्तर पर संचालित किया गया. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में बुनियाद, सतत एवं समग्र मूल्याकंन, खेल-खेल में, बाल संसद के गठन एवं कार्य प्रणाली तथा प्रयास कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जिलास्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अपने-अपने प्रखंड में 27 से 31 मई तक शिक्षकों को प्रशिक्षक करेंगे. प्रशिक्षण में सतत एवं समग्र मूल्याकंन के द्वारा बचचों के सर्वांगीण विकास का मूल्याकंन कैसे किया जाय, साथ ही वर्ग प्रथम में नये नामांकिंत बच्चें को खेल-खेल में शिक्षा देने संबंधित प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है. साथ ही सभी विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं उसके सुचारु संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. वर्ग प्रथम व द्वितीय के बच्चों को बुनियाद के माध्यम से गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, लेखा पदाधिकारी रामसुंदर शर्मा, सहायक कंप्यूटर प्रोग्राम सुबल चंद्र कपूर के अलावा प्रशिक्षक अवधेश कुमार, हरिदर्शन पांडे, राजा राम, विनोद प्रसाद साह, निमल कुमार झा, नरेश चंद्र मंडल, विमल कुमार दास, प्रदीप कुमार यादव, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. …………………………….फोटो 26 दुमका 25 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक. ………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें