फोटो है 5 में कैप्सन : विक्ट्री चिह्न दिखाते विजेता टीम के खिलाड़ी खगडि़या. कोसी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खगडि़या ने कटिहार को 85 रनों से पराजित कर दिया. मंगलवार को पांच मैचों के सीरीज के दूसरे मैच में 85 रनों से जीत कर खगडि़या टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. खगडि़या की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें प्रेम कुमार आर्यन ने खगडि़या की ओर से 60 और माज अहमद 40 रन, राजदीप ने 28 रन का योगदान किया. जवाब में उतरी कटिहार की टीम 23 ओवरों में 90 रन पर ही सिमट गयी. खगडि़या की ओर से माज अहमद ने शानदार तीन विकेट लिये. वहीं रोहन, मोहित ने 2-2 विकेट झटके. वहीं मैच के दौरान निर्णायक ललित कुमार, रविश कुमार थे. स्कोरर दिनबंधु थे. वहीं खगडि़या जिला क्रिकेट संघ के सचिन सदानंद प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा वर्ग के खिलाडि़यों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा व मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहेंगे. मौके पर युगल किशोर, प्रेम, जावेद अली, मनोज कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
खगडि़या ने कटिहार को 85 रनों से रौंदा
फोटो है 5 में कैप्सन : विक्ट्री चिह्न दिखाते विजेता टीम के खिलाड़ी खगडि़या. कोसी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खगडि़या ने कटिहार को 85 रनों से पराजित कर दिया. मंगलवार को पांच मैचों के सीरीज के दूसरे मैच में 85 रनों से जीत कर खगडि़या टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement