– स्वीप अभियान की डीडीसी ने की समीक्षा – कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर विशेष अभियान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदाताओं को वोट के अधिकार की जानकारी देने के लिए स्वीप मुजफ्फरपुर नाम से फेसबुक एकाउंट खुलेगा. इस पर मतदाता जागरूकता से संबंधी सभी गतिविधि की जानकारी होगी. स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे अभियान के समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी. फेसबुक पर फोटो डालने की जिम्मेदारी जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी को दी गयी है. इधर, मतदाता जागरूकता की जानकारी देते हुए उपनिर्वाचन पदाधिकारी पीके जायसवाल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर-बैनर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. डीडीसी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीडीओ से विलेज अवेयरनेश ग्रुप की सूची बनाने का निर्देश दिया. वहीं कॉलेजों में स्वीप कार्यक्रम के लिए प्राचार्य से कैंपस एम्बेसडर की सूची प्राप्त कर लेने की बात कही गयी. युवा वोटर को मतदान की जानकारी के लिए कॉलेज में भाषण प्रतियोगिताके साथ अन्य गतिविधि चलाने को कहा गया. जिले के सभ मतदान केंद्र, विद्यालय, एटीएम, बैंक, सरकारी भवन पर जागरूकता संबंधी पोस्टर लगवाने व नाटक-नुक्कड़ के जरिए वोटरों को जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिया गया. इसके अलावा बीएसएनएल, एयरटेल से बल्क में एसएमएस भेजने के लिए प्लान बनाने की बात कही गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वीप मुजफ्फरपुर के नाम से खुलेगा फेसबुक एकाउंट
– स्वीप अभियान की डीडीसी ने की समीक्षा – कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर विशेष अभियान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदाताओं को वोट के अधिकार की जानकारी देने के लिए स्वीप मुजफ्फरपुर नाम से फेसबुक एकाउंट खुलेगा. इस पर मतदाता जागरूकता से संबंधी सभी गतिविधि की जानकारी होगी. स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement