/रफोटो::::::::नाम के साथ बेनीपुर : अनुमंडल के एकलौता वित रहित आयाची मिथिला महिला महाविद्यालय के छात्रा काजल कुमारी ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 399 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरे स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया. बहेड़ा बाजार निवासी व्यवसायी अशोक साह एवं सुनीता देवी की पुत्री काजल ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक दीपक प्रसाद को देते हुए सीए की पढ़ाई करने की तमन्ना संयो रखी है. उन्होंने कहा कि 12 घंटा सेल्फ स्टडी के बदोलत यह कामयाबी मिली है. बेटी की इस सफलता पर श्री साह प्रसन्नता जाहिर करते है पर आगे की पढ़ाई के बारे में पूछने पर गंभीर स्वर से कहते है कि काजल की शादी 4 जून को एक शिक्षक लड़का से होना तय है.आगे की पढ़ाई उन्हीं पर निर्भर है.उक्त महाविद्यालय का यह दूसरी सफलता है. इसी सत्र के विज्ञान की परीक्षा में खुशबू ने स्टेट में 5 वां स्थान प्राप्त किया तो काजल जिला में दूसरा. इस पर आहलादित हो महाविद्यालय के सचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि आगामी 27 मई को आयोजित सम्मान समारोह में खुशबू सहित काजल को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा के हाथो सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
/ू/रकाजल ने जिला का द्वितीय टॉपर बन बढाया मान
/रफोटो::::::::नाम के साथ बेनीपुर : अनुमंडल के एकलौता वित रहित आयाची मिथिला महिला महाविद्यालय के छात्रा काजल कुमारी ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 399 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरे स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया. बहेड़ा बाजार निवासी व्यवसायी अशोक साह एवं सुनीता देवी की पुत्री काजल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement