फोटो आदर्श बूथ की कैप्सन : सिंचाई कॉलोनी स्थित आदर्श बूथ व आरमित्रा का आदर्श बूथ. संवाददाता, देवघर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को लुभाने के लिए मॉडल बूथ बनाये गये थे. लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने इसे कारगर बनाया. मगर निगम चुनाव में इस कांसेप्ट को अमलीजामा नहीं पहनाया गया. नतीजा वार्ड क्षेत्र के 16 से 20 के अंतर्गत बनाये गये सभी आदर्श बूथों में सुविधा नदारद दिखी. जबकि सजावट के नाम पर सिर्फ प्रवेश द्वार पर बैलून लगाया गया था. इस मामले में प्रशासन की ओर रुचि न दिखाने पर न सिर्फ मतदाताओं में नाराजगी दिखी. बल्कि बूथों में प्रति नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट व माइक्रो ऑब्जर्वरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुजुर्गों के साथ-साथ नि:शक्तों (आंख की रोशनी खोने वाले) को भी मॉडल बूथों में पानी के लिए तरसना पड़ा. यह स्थिति सिंचाई कॉलोनी व आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर स्थित आदर्श बूथ में देखने को मिली. भीषण गरमी के बीच आरमित्रा प्लस टू स्कूल में पोलिंग करवाने वाले पोलिंग पार्टी की टीम पसीने से तर-बतर होने के कारण शर्ट खोल कर काम करने को मजबूर नजर आये.
BREAKING NEWS
मॉडल बूथों में सुविधा की कमी, नि:शक्त भी पानी के लिए तरसते रहे
फोटो आदर्श बूथ की कैप्सन : सिंचाई कॉलोनी स्थित आदर्श बूथ व आरमित्रा का आदर्श बूथ. संवाददाता, देवघर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को लुभाने के लिए मॉडल बूथ बनाये गये थे. लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने इसे कारगर बनाया. मगर निगम चुनाव में इस कांसेप्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement