वीरपुर. नेपाल में लगातार जारी भूकंप और भूस्खलन ने कोसी वासियों को भी हलकान कर दिया है. भूस्खलन के कारण नेपाल के म्यागदी जिले में काली गंडक नदी में पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरने से पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया है. इससे कोसी के इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि कोसी योजना के अधीक्षण अभियंता विष्णुकांत पाठक फिलहाल किसी भी खतरे की आशंका से इनकार करते हैं. उन्होंने बताया कि कोसी नदी से लगे नेपाल के सुंसरी और सप्तरी जिले में 28 स्थानों पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य चल रहा है, जिसमें 23 स्थानों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अपूर्ण कार्य की वजह विभाग द्वारा देर से अपनायी गयी टेंडर प्रक्रिया है. साथ ही कार्य स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा भी समय-समय पर समस्याएं उत्पन्न किया जाता है. जिसके कारण नेपाल प्रभाग में पदस्थापित अभियंताओं को शाम 06:00 बजे के बाद कार्य छोड़ कर वापस होना पड़ता है. बताया कि तटबंध पर पौध रोपण हेतु नेपाल प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन प्रशासन के पास कोई अधिकृत एजेंसी नहीं होने के कारण कार्य स्थगित है. मालूम हो कि विभाग द्वारा एक पेड़ काटे जाने पर 05 पौधों के लगाने का निर्णय लिया गया था. साथ ही ऐसे पौधों की देखभाल 05 वर्षों तक करना थी. मेन क्लोजर के सबसे गहरे बिंदु पर कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि स्क्रीन क्लोजर का कार्य जारी है.
भूस्खलन से नदी का रास्ता अवरुद्ध, विभाग ने खारिज की खतरे की आशंका
वीरपुर. नेपाल में लगातार जारी भूकंप और भूस्खलन ने कोसी वासियों को भी हलकान कर दिया है. भूस्खलन के कारण नेपाल के म्यागदी जिले में काली गंडक नदी में पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरने से पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया है. इससे कोसी के इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement