:: प्रभात इंपैक्ट :: एसपी ने अस्पताल में तैनात दारोगा पर की कार्रवाई डॉक्टर व मरीज के साथ नोक-झोंक करना पड़ा महंगा फोटो न. 3फोटो न. 4 कल का पेज तीन पर छपी पीडीएफ लगाना है संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के साथ नोक-झोंक करना दारोगा को महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए बिना वरदी में तैनात दारोगा रामस्वरूप राम को तत्काल प्रभाव हटा दिया. अस्पताल में अब नये पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है. तैनाती के साथ ही अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश भी दिया गया है. बिना वरदी में अस्पताल में ड्यूटी पर भी नाराजगी जतायी गयी है. मंगलवार को नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक आसिफ एकबाल मेहंदी ने अपना योगदान देते ही मरीजों का फर्द बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों ने दारोगा पर बदसलूकी करने का आरोप लगा हंगामा किया था. कुचायकोट थाने के महुअवां गांव के निवासी मरीज का आरोप था कि दो दिनों से उनका फर्द बयान दर्ज नहीं किया गया था. तीसरे दिन पहुंचे दारोगा ने उनके साथ बदसलूकी की. उधर, ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ भी नोक-झोंक की गयी, जिसकी शिकायत मरीजों ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर की थी. छठे पुलिस अधिकारी हैं आसिफ सदर अस्पताल में तैनात नवागत एसआइ आसिफ एकबाल मेहंदी छठे पुलिस अधिकारी हैं. इनके पहले महेश सिंह, भरत पांडेय, दिलकश कुमार, मनोज कुमार तथा राम स्वरूप राम रह चुके हैं. आसिफ एकबाल मेहंदी पर अस्पताल की सुरक्षा समेत कई चुनौतियां होंगी. वैसे नगर थाने में कार्यरत एसआइ काफी तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.
हटाये गये सदर अस्पताल के दारोगा, आसिफ ने किया योगदान
:: प्रभात इंपैक्ट :: एसपी ने अस्पताल में तैनात दारोगा पर की कार्रवाई डॉक्टर व मरीज के साथ नोक-झोंक करना पड़ा महंगा फोटो न. 3फोटो न. 4 कल का पेज तीन पर छपी पीडीएफ लगाना है संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के साथ नोक-झोंक करना दारोगा को महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक अनिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement