वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही संस्था युगांतर भारती की ओर से गंगा दशहरा के अवसर पर रांची में दो दिवसीय कार्यक्रम किया जायेगा. इसके तहत 29 मई को ‘पर्यावरण संरक्षण में लोक संगठनों की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय पर्यावरण महासम्मेलन का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती करेंगी. वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य अतिथि रहेंगे. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मधु व सचिव आशीष शीतल ने दी. उन्होंने बता कि कार्यक्रम में पद्मश्री प्रोफेसर एसइ हसनैन, डॉ आरपी सिन्हा, एमसी मेहता, जल पुरुष राजेंद्र सिंह, प्रोफेसर आरके सिन्हा, प्रोफेसर आरएन शरण, डॉ आरके सिंह, डॉ गोपाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद होंगे. संगोष्ठी की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व राज्य के मंत्री सरयू राय करेंगे. वहीं गंगा दशहरा (28 मई) को दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत दामोदर के उद्गम स्थल से पंचैत तक कई स्थलों पर संगोष्ठी, नदी पूजन का आयोजन होगा. इस संबंध में मंगलवार को युगांतर भारती के कोषाध्यक्ष अशोक गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मनोज सिंह, मुकुल मिश्रा, राजकुमार सिंह, चितरंजन वर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
युगांतर भारती का राष्ट्रीय पर्यावरण महासम्मेलन 29 को
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही संस्था युगांतर भारती की ओर से गंगा दशहरा के अवसर पर रांची में दो दिवसीय कार्यक्रम किया जायेगा. इसके तहत 29 मई को ‘पर्यावरण संरक्षण में लोक संगठनों की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय पर्यावरण महासम्मेलन का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement