जत्र जारी कर दिया कार्रवाई का आदेशशिक्षा विभाग के जांच पर उठने लगा सवाल महज चार दिनों बाद विभाग को महसूस हुई गलती मानसिक तनाव से गुजरा शिक्षक का पूरा परिवारप्रतिनिधि, अररियाएक शिक्षक का पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना और अपमानित किये जाने को ले घुटन के दौर से गुजर रहा है. यह परेशानी शिक्षा विभाग के डीपीओ मनोज कुमार के हस्ताक्षर से निर्गत पत्रांक 1473 दिनांक 22 मई 2015 से हुआ है. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी प्रखंड शिक्षक प्रवीण कुमार झा पत्र जारी होने के बाद से मानसिक तौर पर परेशान हैं. उपरोक्त पत्रांक के द्वारा डीपीओ ने फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने, मानदेय वसूलने का आदेश बीडीओ कुर्साकांटा को दिया. इससे संबंधित खबर छपी तो शिक्षक का पूरा परिवार तनाव में आ गया. शिक्षक ने आरोप का प्रतिरोध किया तो डीपीओ ने पुन: पत्रांक 1491 दिनांक 26 मई 2015 को पत्र निर्गत कर कहा है कि प्रवीण कुमार झा का टीइटी का रिजल्ट कार्ड, अंक पत्र, प्रवेश पत्र जांच में सत्य पाया गया है. इस पत्र के द्वारा बीडीओ कुर्साकांटा आदेश दिया गया है कि श्री झा के विरुद्ध वे कोई कार्रवाई न करे. इधर मानसिक तौर पर परेशान व अपमानित शिक्षक ने कहा कि इस तरह से विभागीय जांच किया जाना, सत्यापन कार्य पर संदेह पैदा करता है.
प्रमाणपत्र सही, पर कह दिया गलत
जत्र जारी कर दिया कार्रवाई का आदेशशिक्षा विभाग के जांच पर उठने लगा सवाल महज चार दिनों बाद विभाग को महसूस हुई गलती मानसिक तनाव से गुजरा शिक्षक का पूरा परिवारप्रतिनिधि, अररियाएक शिक्षक का पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना और अपमानित किये जाने को ले घुटन के दौर से गुजर रहा है. यह परेशानी शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement