इटानगर. अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि सरकार इसकी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. रिजीजू ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं को बताया, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है और हम राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, चीन के दावों में कुछ भी नया नहीं है. हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. रिजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस देश की यात्रा के दौरान नत्थी वीजा और सीमा के मुद्दे को उठाया था. मंत्री ने कहा, तो अब जबकि मैं अपने राज्य के लोगों के साथ हूं, तो मुझे उन्हें बताना चाहिए कि कहीं और से बयान आ जाने के कारण स्थिति के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इससे जमीनी हकीकत नहीं बदल जायेगी. रिजीजू की यह प्रतिक्रिया दरअसल चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग द्वारा सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पर बीजिंग का दावा दोहराये जाने के बाद आयी है. बीजिंग अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का एक हिस्सा मानता है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित दोभाल द्वारा हाल ही में नयी दिल्ली में के एफ रुस्तमजी व्याख्यान में की गयी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया जताते हुए हुआ ने कहा था, चीनी सरकार मैक महोन रेखा को मान्यता नहीं देता, वह अवैध है.
BREAKING NEWS
अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग : रिजीजू
इटानगर. अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि सरकार इसकी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. रिजीजू ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं को बताया, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है और हम राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement