नयी दिल्ली : केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय में आज आग लग गयी जिसपर फौरन काबू पा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में आज आग लग गयी जिसकी जानकारी फौरन अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन विभाग ने फौरन आग पर काबू पा लिया.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग जैन के कार्यालय के विश्रम गृह में लगी और उसके बाद अन्य हिस्सों में फैल गयी. उन्होंने कहा कि आग से एक वातानुकूलक, एक फ्रिज और कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने कहा आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर मिली और उस पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया. आग को बुझाने के लिए चार दमकल वाहनों को लगाया गया. घटना के समय मंत्री अपने कार्यालय में नहीं थे. दिल्ली विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र का आज पहला दिन है.