भभुआ (कार्यालय): शहर के पोस्ट ऑफिस गली स्थित वार्ड नंबर 13 में आयकर अधिवक्ता पवन कुमार पाठक के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान सहित नकदी चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात उक्त आयकर अधिवक्ता घर का मुख्य दरवाजा बंद कर उनका पूरा परिवार अलग-अलग कमरे में सोये रहे […]
भभुआ (कार्यालय): शहर के पोस्ट ऑफिस गली स्थित वार्ड नंबर 13 में आयकर अधिवक्ता पवन कुमार पाठक के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान सहित नकदी चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात उक्त आयकर अधिवक्ता घर का मुख्य दरवाजा बंद कर उनका पूरा परिवार अलग-अलग कमरे में सोये रहे थे.
इसी दौरान रात में छत की तरफ से चोर घर में प्रवेश कर गये और बारी-बारी से जिन-जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोये थे उन कमरों को बाहर से बंद कर दिया और उसके बाद छत की सीढ़ियों के जरिये नीचे ऑफिस में जा कर दो लैपटॉप, दो मोबाइल, एक एलक्ष्डी, व एक म्यूजिक सिस्टम, के साथ साथ ऊपर के कमरों से 25 रुपये कैश व लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली.
सुबह में आयकर अधिवक्ता पवन कुमार पाठक जब जगे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पा कर शोर मचाया और फिर जब दरवाजा खुला तो पाया कि घर से लाखों रुपये के सामान चोरी हो चुकी है. उक्त आयकर अधिवक्ता द्वारा मामले की प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.