रियो डी जनेरियो : ब्राजील की एक जेल में हुए विद्रोह में नौ लोगों की मौत हो गयी और 70 बंधकों की रिहाई के बाद यह विद्रोह समाप्त हुआ. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि,’ 18 घंटे की बातचीत के बाद विद्रोह खत्म हुआ.’
पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर को कैदियों से मिलने उनके परिजन आ रहे थे. उसी दौरान विद्रोह शुरु हो गया और कैदियों ने आठ साथी कैदियों को मार डाला. नौंवे जख्मी व्यक्ति की कल मौत हो गयी.
कैदियों के पास चाकू थे और उन्होंने महिलाओं और बच्चों समेत जेल में मिलने आये लोगों को बंधक बना लिया था और शर्तों के बारे स्थानीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों से बात करने की मांग की थी. ये कैदी बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे.
स्थानीय प्राधिकारियों ने बताया कि जेल की क्षमता 644 कैदियों की है और उसमें फिलहाल 1,467 कैदी हैं.