Advertisement
अनर्गल आरोप लगाना राज्य सरकार की नीयत
सड़क निर्माण का काम बंद हुआ गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले आंकड़े 57.3 प्रतिशत से घटा कर 37.2 प्रतिशत किये एकंगरसराय : विधायक राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह लगातार प्रचारित किया जाता है कि केंद्र से पैसा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है. जबकि असलियत […]
सड़क निर्माण का काम बंद हुआ
गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले आंकड़े 57.3 प्रतिशत से घटा कर 37.2 प्रतिशत किये
एकंगरसराय : विधायक राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह लगातार प्रचारित किया जाता है कि केंद्र से पैसा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है. जबकि असलियत यह है कि 24 अप्रैल को केंद्र सरकार ने प्रथम चरण में 922 करोड़ रुपया राज्य सरकार को भेज दिया, जो अब तक राज्य सरकार के खाते में पड़ा है.
श्री रंजन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन रुपयों को जिलों में नहीं भेजा जाना कहीं न कहीं अधिकारियों के मार्फत चुनावी वर्ष में उपयोग करने का तरीका पूछा जा रहा होगा. एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि जब तक ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों के समक्ष कुछ तय न कर दिया जाय तब तक पैसा नहीं भेजा जायेगा. विधायक श्री रंजन ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने 12 वीं पंचवर्षीय योजना में बिहार को दो लाख दस हजार करोड़ रुपया अतिरिक्त दे रही है.
जबकि अब तक डेढ़ लाख करोड़ रुपया ही मिलता था. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार को प्रगतिशील बताने के लिए वाहवाही लूटने के उद्देश्य से गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले आंकड़ा 57.3 प्रतिशत से घटा कर 37.2 प्रतिशत कर दी, जिसके कारण 18 माह पूर्व मनमोहन सरकार ने बिहार के हिस्से में मिलने इंदिरा आवास में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी.
अब जब कटौती के बाद राज्य सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ तो कटौती के लिए केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार को जिम्मेवार बता रहे हैं. श्री रंजन ने कहा कि इस बार जनता बिहार में बदलाव का मूड बना चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement