14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 किलो गांजे के साथ कारोबारी गिरफ्तार

आरा : कोईलवर थाना पुलिस ने मुहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर एक मार्शल वाहन से 80 किलो गांजे के साथ बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर पुलिस गांजे के धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस […]

आरा : कोईलवर थाना पुलिस ने मुहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर एक मार्शल वाहन से 80 किलो गांजे के साथ बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर पुलिस गांजे के धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुहम्मदपुर गांव से गांजे का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही कोईलवर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मुहम्मदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के घर छापेमारी की गयी, जहां से मार्शल वाहन में रखे 80 किलो गांजे के साथ धंधे में संलिप्त कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
जबकि धंधे में संलिप्त मुकेश कुमार और वाहन चालक भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फरार धंधेबाजों को गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
विदित हो कि दो दिन पूर्व बिहिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया था. जबकि कोईलवर थाना पुलिस ने हाल के दिनों में अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्र में गांजा बरामद किया है. वहीं कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इन सब धंधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें