Advertisement
यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, एक की गयी जान
आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर यात्राियों से भरा ऑटो पिलापुर गांव के समीप पलट गया. इसमें तियर थाना क्षेत्र के सुकर गांव निवासी सोना यादव के पुत्र छठु यादव की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के […]
आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर यात्राियों से भरा ऑटो पिलापुर गांव के समीप पलट गया. इसमें तियर थाना क्षेत्र के सुकर गांव निवासी सोना यादव के पुत्र छठु यादव की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा ऑटो जगदीशपुर से आरा आ रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एनएच 30 के पिलापुर गांव के समीप पलट गया, जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
जबकि इस घटना में धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी गुड्डू कुमार, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज निवासी सुग्रीव महतो, बक्सर जिले के पोखारहां बगेन निवासी चनीया देवी, घाघा की बलकानो देवी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सकों ने चनीया देवी और बलकानो देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाजके लिए आरा रेफर कर दिया.
इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद लगभग आधा घंटे तक जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारु रूप से बहाल कराया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement