14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ प्लस टू परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

सलीना आरपीएस स्कूल व ताबीस सदर आलम सेकेंडरी स्कूल के बने टॉपर जिला सहित विद्यालय का बढ़ाया मान बिहारशरीफ : सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में नालंदा की बेटियों ने धमाल मचायी. इस परीक्षा में सर्वाधिक लड़कियां अव्वल आकर अपने हौसलों को उड़ान भर दिया है. जो परिणाम आये हैं उसमें लड़कों की तुलना में […]

सलीना आरपीएस स्कूल व ताबीस सदर आलम सेकेंडरी स्कूल के बने टॉपर
जिला सहित विद्यालय का बढ़ाया मान
बिहारशरीफ : सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में नालंदा की बेटियों ने धमाल मचायी. इस परीक्षा में सर्वाधिक लड़कियां अव्वल आकर अपने हौसलों को उड़ान भर दिया है. जो परिणाम आये हैं उसमें लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी हैं.
आरपीएस स्कूल, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य सीबीएसई विद्यालयों में जो रिजल्ट आये हैं, उसमें ज्यादातर लड़कियां 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. छात्राओं की सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में इस बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्कूल की छात्र सलीना ने इस परीक्षा में 94.2 प्रतिशत मार्क्‍स लाकर यहां की टॉपर रही. उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 67 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 37 उत्तीर्ण हुए जबकि 12 विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि आरपीएस स्कूल की आकांक्षा, किशु कुमार, सतपाल, दिप्ती प्रियांशी, विराट कुमार, पूजा रानी, सबीना कुमारी, गौरव कुमार एवं प्रिंसी प्रिया ने सीबीएसई परीक्षा में 90 फीसदी मार्क्‍स लाकर जिले सहित इस विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 11 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसदी, 11 विद्यार्थी ने 70 से 80, 05 विद्यार्थी ने 60 से 70 एवं 02 विद्यार्थी ने 50 से 60 प्रतिशत मार्क्‍स हासिल किया है.
इधर, स्थानीय पावर ग्रिड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय के कुल 23 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र मो. जेशान आलम ने इस परीक्षा में 84.6 फीसदी, छात्र सुप्रिया सिन्हा ने 84.2 फीसदी व समरी फिरदौस ने 83.8 फीसदी मार्क्‍स हासिल कर जिले सहित उनके संस्थान का नाम रोशन किया है. छात्र – छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित इनके अभिभावकों में खुशी देखी जा रही है.
स्थानीय पतासंग स्थित गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने सीबीएसई परीक्षा में भाग लेकर और इसमें सफलता हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि सीबीएसई की प्लस टू परीक्षा में मोहित सिन्हा ने 88.8, साइस्ता शकील ने 86.6, मयंक रंजन ने 85.4, अभिलाषा कुमारी ने 86.4, आनंद शुभम ने 80, अंशू प्रिया ने 80 फीसदी मार्क्‍स लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
छात्र – छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. साथ ही इस स्कूल के 06 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में 80 से 90, 12 विद्यार्थियों ने 70 से 79, 12 विद्यार्थियों ने 60 से 69 एवं 02 विद्यार्थियों ने 50 से 59 फीसदी मार्क्‍स हासिल किया है. इधर, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या रूबीना निशांत ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र ताबीस इकवाल ने सीबीएसई प्लस टू परीक्षा में 94.8 प्रतिशत मार्क्‍स लाकर यहां का टॉपर बना है.
प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के तहसीन रब्बानी ने 94.6, अकांक्षा ने 94 प्रतिशत, शैफ अली ने 93.2, असर अहमद, मो. रागीब हुसैन व श्वेता सुमन ने 93 , आरीफ खान ने 92, खालिद सफी ने 91.8 , रिया ने 91, संध्या सुमन ने 90.8, विकास सुमन ने 90.6, हिमांशु राज व मो. तौसिफ अली ने 90 प्रतिशत मार्क्‍स लाकर इस विद्यालय सहित जिले का मान बढ़ाया है. स्कूल के निदेशक खालिद आलम भुटो ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर उनलोगों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें