22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस वर्षीया छात्र का अपहरण

गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा, किया प्रदर्शन मामले में पांच हुए नामजद अमनौर: थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक 10 वर्षीया छात्र का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. उक्त बच्ची रसूलपुर गांव की नागेंद्र प्रसाद उर्फ लंबे की पुत्री पिंकी कुमारी बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी […]

गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा, किया प्रदर्शन
मामले में पांच हुए नामजद
अमनौर: थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक 10 वर्षीया छात्र का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. उक्त बच्ची रसूलपुर गांव की नागेंद्र प्रसाद उर्फ लंबे की पुत्री पिंकी कुमारी बतायी जाती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी अपने चचेरे भाई धीरज कुमार (12 वर्ष) के साथ रसूलपुर बाजार स्थित ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ने जा रही थी, तभी रास्ते में अपहर्ताओं ने उसे रोक अपनी गाड़ी में बैठा लिया और धीरज को स्कूल जाने को कहा और कहा कि तुम्हारी बहन को लेकर थोड़ी देर में लेकर आ रहे हैं. धीरज घंटों इंतजार के बाद घबराने लगा और वापस घर लौट कर परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजनों ने इसकी सूचना अमनौर पुलिस को दी.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों को देख पुलिस वहां से चली गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों तरफ से पुलिस को घेर लिया और अभद्र व्यवहार के साथ पुलिस पर अपहर्ताओं से मिली भगत का आरोप लगाने लगे.
वहीं कई ग्रामीणों ने पास की दुकान में रखे डीजल और पेट्रोल लेकर पुलिस के गाड़ी पर छिड़कने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर पहुंच कर ग्यासपुर के सत्येंद्र सिंह एवं स्थानीय मुखिया बैजनाथ गिरि सहित कई बुद्धिजीवियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
इसकी सूचना मढ़ौरा डीएसपी लालबाबू यादव को दी गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को अगवा किशोरी की जल्द ही बरामदगी करने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को आरोपित किया गया है.
जिसमें उसी गांव के नवल सिंह, अवध किशोर सिंह, पप्पू सिंह एवं अभय सिंह, दिनेश सिंह एवं अभय सिंह का नाम शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक किशोरी की बरामदगी नहीं हुई थी. पुलिस संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें