जेसीबी मशीन को आता देख लोगों में हड़कंप मच जा रहा था. लगातार चल रहे अभियान से अवैध कब्जाधारियों में भय घर कर गया है और वो अपने सामानों को खुद ही दूसरी जगह पर ले जाते दिखे. मौके पर बिजली के तारों को देखते हुए बिजली विभाग के अभियंता भी मौजूद थे. सोमवार को भी अभियान की कमान सिटी डीएसपी राजेश कुमार व एसडीओ अनिल राय ने संभाल रखी थी.
दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ अभियान 3 बजे तक चला. जल्ला रोड में आगे बढ़ते हुए आइडीएच कॉलोनी से सटे कूड़ा पर 27 अवैध मकान को तोड़ कर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खुद मकान खाली करने का आदेश देकर मंगलवार तक के लिए अभियान की समाप्ति कर दी. अभियान में दंडाधिकारी शंकर शरण ओमी, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व आलमगंज थाना की पुलिस के साथ बीएमपी के जवान सक्रिय थे.