9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेन्द्र यादव ने कहा, केजरीवाल में राजनीतिक कुशाग्रता की कमी

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र के साथ टकराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पास राजनीतिक कुशाग्रता नहीं है. प्रो. आनंद कुमार के साथ यादव ने यहां दिन भर चलने वाले स्वराज संवाद से […]

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र के साथ टकराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पास राजनीतिक कुशाग्रता नहीं है. प्रो. आनंद कुमार के साथ यादव ने यहां दिन भर चलने वाले स्वराज संवाद से पहले मीडिया को संबोधित किया.

आप प्रमुख और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी टकराव पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि केजरीवाल और उनकी सरकार को संयम और कुशलता से हालात से निबटना चाहिए. आप से हटाए गए यादव दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के मुद्दे पर केजरीवाल के साथ खडे हुए और कहा, प्राथमिक रुप से दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग वैध है.

उन्होंने कहा, पूर्ण राज्य का दर्जा पाने और मौजूदा राजनीतिक संकट हल करने के लिए आप सरकार को हालात से सावधानी से निबटना चाहिए. उन्हें संयम के साथ हालात को समझने की जरुरत है. यादव ने कहा, राजनीतिक विवेक, कानूनी तैयारी और संयम के बजाय हम केंद्र के साथ टकराव, कीचड उछालने और दफ्तरों में ताले जडना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये गतिविधियां जारी रहीं तो इसमें शक है कि दिल्ली के लोग कभी पूर्ण राज्य का दर्जा, दूर भविष्य में भी पा सकेंगे.

इस अवसर पर यादव ने चुनावी वादों से मुकरने और योजनाओं पर धीमी रफ्तार अपनाने के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा, हम सुस्त रफ्तार में कोई नुकसान नहीं देखते. आप बिना ज्यादा सोचे विचारे तेज फैसले ले कर सुर्खियां बटोर सकते हैं. यह सरकार (आप) जबरदस्त जनादेश से सत्ता में आई है और उसे थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए. इस बीच यादव और कुमार ने आने वाले हफ्तों में देश भर में किसान रैलियां आयोजित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें