संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने सोमवार को कहा कि भाजपा का झूठ आज-कल सिर चढ़ कर बोल रहा है. 92 लाख से ज्यादा सदस्य बना लेने का झूठा दावा भाजपा के शीर्ष नेता चौक-चौराहों एवं मंचों से करने लगे हैं. झूठ का यह फंडा परोस कर भाजपा नेता आम जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं. डॉ नंदन ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वह 92 लाख सदस्यों का इपिक नंबर जारी करने की हिम्मत दिखाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस चालबाजी को जनता समझने लगी है. भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में चार-चार मोबाइल देकर आखिर कैसा सदस्य बनाया जा रहा है. हद तो यह है कि, भाजपा सदस्य बनने का संदेश राजद-कांग्रेस एवं जदयू के कार्यकर्ताओं को भी भेजा जा रहा है और भाजपा उन्हें अपना सदस्य मान ले रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को फरजीवाड़ा मुबारक हो, जदयू अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके द्वारा किये गये कायार्ें के साथ जनता के बीच जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान चुकी है कि विकास का असली पुरोधा कौन हैं? इसका उदाहरण बिहार विधान सभा उपचुनाव रहा, जहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा.
भाजपा का झूठ सिर चढ़ बोल रहा : डा रणवीर नंदन
संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने सोमवार को कहा कि भाजपा का झूठ आज-कल सिर चढ़ कर बोल रहा है. 92 लाख से ज्यादा सदस्य बना लेने का झूठा दावा भाजपा के शीर्ष नेता चौक-चौराहों एवं मंचों से करने लगे हैं. झूठ का यह फंडा परोस कर भाजपा नेता आम जनता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement