14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका और सहायिका चयन में हुई गड़बड़ी, ग्रामीणों में रोष

प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरीसाई में रविवार को मुखिया पुंडी कुई की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया को जानकारी देते हुए कहा कि बाउरीसाई गांव और कीतापीठ गांव के संयुक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका और सेविका का चयन गुप्त रूप से बिना बैठक तथा सूचना के […]

प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरीसाई में रविवार को मुखिया पुंडी कुई की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया को जानकारी देते हुए कहा कि बाउरीसाई गांव और कीतापीठ गांव के संयुक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका और सेविका का चयन गुप्त रूप से बिना बैठक तथा सूचना के किया गया है जो कि गलत है. अविलंब चयन को रद कर पुन: ग्राम सभा कर सेविका और सहायिका का चयन किया जाये. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए प्रदान की गयी सामग्री एवं अनाज को वापस किया जाये या कराईकेला थाना या पंचायत में सुपुर्द किया जाये. जब तक नियमानुसार नयी नियुक्ति नहीं होती है, तब तक बाउरीसाई और कीतापीठ गांव का संयुक्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखा जाये. साथ ही ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की कि इस पर अविलंब कार्रवाई करे. इस मौके पर बुधराम महतो, गिरीधारी मुदी, गणेश मुदी, अनिल मुदी, निमाई मुदी, मांगरा कोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें