17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में बिजली व्यवस्था चरमराई

गोपालगंज. एक तरफ ऊमस भरी भीषण गरमी, तो दूसरी तरफ थावे में बिजली व्यवस्था की दयनीय हालत ने लोगों को परेशान कर दी है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन थावे वासियों को अच्छी बिजली मिल सके. पठन-पाठन तथा इससे संबंधित काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. रात में कुछ समय के […]

गोपालगंज. एक तरफ ऊमस भरी भीषण गरमी, तो दूसरी तरफ थावे में बिजली व्यवस्था की दयनीय हालत ने लोगों को परेशान कर दी है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन थावे वासियों को अच्छी बिजली मिल सके. पठन-पाठन तथा इससे संबंधित काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. रात में कुछ समय के लिए बिजली तो आती है, पर कब चली जाती है किसी को पता भी नहीं चलता. थावे में बिजली उपभोक्ताओं को रुला रही है. सुचारु ढंग से बिजली की सप्लाइ की मांग को लेकर पूर्व में प्रदर्शन व सड़क जाम हो चुका है, लेकिन सुधार की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. घर की गृहिणियां भी परेशान हैं. थावे के व्यवसायियों व अन्य लोगों ने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तथा थावे में बिजली कम-से-कम 20 घंटे नहीं दी गयी, तो इसके लिए कभी भी आंदोलन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें