कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि यह संभव है कि वे भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग में मेंटर के रूप में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने राजस्थान रायल्स के साथ पहले तीन सत्र में कप्तान की भूमिका का काफी लुत्फ उठाया.
वार्न ने लाइव बातचीत के दौरान आईपीएल कमेंटरी पैनल से कहा, मंै खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेंटर की भूमिका काम कर सकती है. इस महान स्पिनर ने कहा कि उन्हें राजस्थान रायल्स के साथ बिताए समय की कमी खल रही है. वार्न की अगुवाई में रायल्स ने 2008 में आईपीएल के पहले टूर्नामंेट का खिताब जीता था.