संवाददाता,भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर गत 20 अप्रैल को हुए हंगामे की जांच रिपोर्ट मंगलवार को कुलपति को सौंपी जायेगी. पूरे मामले पर मंगलवार को सारी सच्चाई सामने आने की संभावना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को ही जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेना है. शनिवार को ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जांच कमेटी के सदस्यों ने छात्र नेताओं से लिखित बयान लिया था, जिसमें कुछ छात्र नेताओं ने घटना के दौरान ली गयी तसवीरें साक्ष्य के रूप में सौंपी. छात्र युवा शक्ति, आइसा, छात्र समागम, छात्र शक्ति के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष लिख कर दिया. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य पर कमरे में बंद करने का आरोप लगानेवाले छात्र कुश पांडेय से भी जांच कमेटी के सदस्य डॉ आशुतोष प्रसाद ने मोबाइल से बात की थी. कुश का कहना था कि कॉलेज में सीसी कैमरे में जो दिख रहा है, वही उनका बयान है. छात्र नेताओं के सामने मोबाइल पर हो रही बातचीत में दूसरी ओर से कुश ने कहा कि सीसी कैमरे के दृश्य के अलावा उन्हें अपना कोई भी वक्तव्य नहीं देना है. कुलानुशासक डॉ विलक्षण रविदास ने सभी लोगों का पक्ष ले लेने की बात कही है. 20 अप्रैल को हंगामे के बाद छात्र संगठन कार्यकर्ता कुलपति आवास के सामने धरना पर बैठ गये थे. उनका आरोप था कि डॉ जॉन के इशारे पर छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया था.
मारवाड़ी कॉलेज मामले में कल सौंपी जायेगी रिपोर्ट
संवाददाता,भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर गत 20 अप्रैल को हुए हंगामे की जांच रिपोर्ट मंगलवार को कुलपति को सौंपी जायेगी. पूरे मामले पर मंगलवार को सारी सच्चाई सामने आने की संभावना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को ही जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेना है. शनिवार को ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement