वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने पर ऑटो चालक संघ ने प्रशासन को दी चेतावनी
औरंगाबाद कार्यालय : प्रशासन द्वारा सोमवार से शहर में ऑटो के वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत गांधी मैदान बस स्टैंड से बाजार होकर ओवरब्रिज जाने वाले ऑटो को धर्मशाला मोड़ से टिकरी रोड होकर बाइपास ओवरब्रिज जायेंगे. इस पर ऑटो चालक संघ की आपत्ति जतायी है.
संघ का कहना है कि टिकरी रोड की हालत इतनी खराब है कि उस पर ऑटो नहीं चलाया जा सकता है. पूरी सड़क पर गड्ढे बने हैं. कई जगहों पर नालियों का पानी बहता रहता है. कई जगहों पर सड़क कटी हुई है. टिकरी मोड़ से शाहपुर मोड़ तक रोड की चौड़ाई कम है.
इस परिस्थिति में ऑटो का परिचालन नहीं हो सकता है. संघ ने कहा कि इस शहर में प्रतिघंटे चार से पांच सौ ऑटो पुरानी जीटी रोड से गुजरते हैं. इसे टिकरी रोड से गुजरना संभव नहीं है. अगर प्रशासन हमलोगों के साथ बलपूर्वक कार्रवाई करेगी, तो वे लोग ऑटो परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे. संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह व काली राम ने संयुक्त बयान जारी कर जिला प्रशासन को पांच सुझाव दिये गये हैं.
इसमें नगर थाना से रमेश चौक तक सुबह सात बजे से आठ बजे तक नो इंट्री का कड़ाई से पालन करने, नावाडीह रोड से शहर में प्रवेश करनेवाले किसी भी वाहन का परिचालन बंद किया जाये आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.