13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी

मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसुसपुर निवासी युवक राहुल कुमार उर्फ विसु हत्याकांड के चार दिन बाद भी पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. यूं तो परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद किया गया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि कुछ निदरेष लोगों को फंसाया जा […]

मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसुसपुर निवासी युवक राहुल कुमार उर्फ विसु हत्याकांड के चार दिन बाद भी पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. यूं तो परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद किया गया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि कुछ निदरेष लोगों को फंसाया जा रहा है. इसलिए बिना कोई ठोस साक्ष्य के गिरफ्तारी उचित नहीं है.
विदित हो कि 20 मई की शाम राहुल घर से निकला था जो वापस नहीं आया. दूसरे दिन उसके भाई विवेक ने बाल्मिकी मंडल, राहुल कुमार, रोहित कुमार, बिट्ट तांती, रिक्का तांती एवं शिवाजीत राम के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया. प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही 21 मई को राहुल का गला रेता हुआ शव मकसुसपुर से ही मकई खेत से मिला. परिजनों ने पुलिस को बताया कि इनलोगों से इनकी पुरानी दुश्मनी है. लेकिन पुलिस अब तक हत्या के सही कारणों का पता नहीं लगा सकी. लेकिन हत्या के बाद क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा हो रही है. बताया जाता है कि कुशवाहा मार्केट में राहुल जानकी एक्वा मिनरल वाटर पानी का व्यवसाय करता था. वह संजीव मंडल का नजदीकी माना जाता था. जबकि संजीव मंडल की दुश्मनी कुख्यात अपराधी पवन मंडल से है. पवन ने खुले तौर पर संजीव की हत्या करने की बात भी कही थी. वर्तमान में वह भागलपुर मंडल कारा में बंद है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि परिजनों ने पुरानी दुश्मनी बताया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस अनुसंधान के माध्यम से पूरे घटना की सच्चई का पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें