17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान से बढ़ती है प्रतिभा : रतन

अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने मनाया वार्षिकोत्सव लोहरदगा : अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन सह निबंधन सचिव रतन कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि की अगुवाई प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने की. बाइक सवार छात्रों ने उन्हें रोड से विद्यालय तक लाया. तत्पात पारंपरिक तरीके से […]

अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने मनाया वार्षिकोत्सव

लोहरदगा : अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन सह निबंधन सचिव रतन कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि की अगुवाई प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने की. बाइक सवार छात्रों ने उन्हें रोड से विद्यालय तक लाया.

तत्पात पारंपरिक तरीके से हाथ धुला कर व कबूतर उड़ा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु एलिना संगीता एवं रोहिणी ने किया.

कार्यक्रम में वंदे मातरम, हमार छोटानागपुर, हर तरफ हर जगह, सर पर हिमालय तथा नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा, पोलियो इत्यादि पर जागरूकता के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. मुख्य अतिथि रतन कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाके में शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना करना सराहनीय कदम है.

इस महाविद्यालय में ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. उन्होंने महाविद्यालय के स्मृति पत्र लिखा तथा महिलाओं की शिक्षा और समाज में जागरूकता लाने के अविराम के प्रयास को महत्वपूर्ण बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें