11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों को पल्लवित होने का मौका दें पैरेंट्स : किरण

धनबाद. मौजूदा परिवेश में अभिभावक को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. अपनी बेटियों को बेटे की तरह अवसर दें. उन्हें पल्लवित होने का मौका दें. बेटियां भी अभिभावक का नाम रोशन कर सकती हैं. ये बातें श्रीश्री सूर्य देव सिंह स्मृति गुरुकुलम की निदेशक किरण सिंह ने कही. मौका गुरुकुलम द्वारा वीमेन हुड प्रोग्राम […]

धनबाद. मौजूदा परिवेश में अभिभावक को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. अपनी बेटियों को बेटे की तरह अवसर दें. उन्हें पल्लवित होने का मौका दें. बेटियां भी अभिभावक का नाम रोशन कर सकती हैं. ये बातें श्रीश्री सूर्य देव सिंह स्मृति गुरुकुलम की निदेशक किरण सिंह ने कही. मौका गुरुकुलम द्वारा वीमेन हुड प्रोग्राम सेलिब्रेशन का था.

आगे उन्होंने कहा कि बेटी जब पैदा होती है अपने माता-पिता की होती है. जब ब्याही जाती है ससुराल की होती है. जब मां बनती है अपने बच्चों की होती है. खुद कहां होती है, कहां है उनकी पहचान. आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मां कुंती सिंह और स्कूल की पूर्व प्राचार्या छवि रानी ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बंधा समां : कार्यक्रम की शुरुआत सरवन्या, आंचल, शताक्क्षी, रक्षा, प्रिया, निधि, काजल के स्वागत गीत ‘वेलकम यू, वेलकम यू..’ से हुआ. पूजा स्नेहा, विजया, तनुश्री, तनु, किरण, सलोनी, शिल्पा, टविंकल, त्रिशा, डॉली, सुमन, प्रीति ने नगाड़ा संग ढोल बाजे, गीत पर मोहक नृत्य पेश किया. सरवन्या, प्रिया, रक्षा, सुमित्र, काजल, आंचल, राजलक्ष्मी ने ‘पूरा लंदन ठुमक दा..’ पंजाबी गीत पर नृत्य कर सबों को ताल मिलाने के लिए आमंत्रित किया. नन्ही बच्चियां बरनाली, एंजलीन, एंजेल, शुभदृष्टि, अनुष्का, शिल्वी, निकुंज, श्रेया, अनन्या, परिनिधि, अनुप्रिया, आसना, अंरिता, बिट्ट, शिवानी, साक्षी, अनुष्ठा, दीपिका, सुरभि, श्रुति, सृष्टि, शानु ने पास बुलाती है, कितना रुलाती है, याद तुम्हारी जब जब मुझको आती है मां ओ मां गीत पर नृत्य कर दर्शकों के मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ी. साक्षी सिंह ने ‘लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो..’ खूबसूरत गीत गाया. साजिंदा ग्रुप की साक्षी, सांभवी, राधिका और पूर्वी ने ‘बेखौफ आजाद है जीना मुङो..’ गीत गाकर आधी आबादी को प्रेरित किया. साथ ही ओ बाबुल प्यारे गीत के माध्यम से सारे पिता से बेटियों की भावनाओं को समझने का आग्रह किया. मौके पर पूर्व विधायक कुंती सिंह एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एसएम तहसीन अहमद, नागेश्वर सिंह, समीर गौरव, सीता ओझा, पूजा सिंह आदि सक्रिय रहे. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की निदेशक किरण सिंह ने किया. राहुल श्रीवास्तव एंड ग्रुप ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर परफॉर्मर का साथ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें