13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लिनिकल एक्ट के विरोध में उतरे जिले के चिकित्सक

पटना में आज के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रवाना हुए 45 चिकित्सक बिहारशरीफ : सूबे की सरकार द्वारा क्लीनिकल एक्ट लागू करने के फैसले से आहत जिले के चिकित्सकों में भी इसके प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिन्हा एवं सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने […]

पटना में आज के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रवाना हुए 45 चिकित्सक
बिहारशरीफ : सूबे की सरकार द्वारा क्लीनिकल एक्ट लागू करने के फैसले से आहत जिले के चिकित्सकों में भी इसके प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिन्हा एवं सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरे विश्व में चिकित्सा व इसकी व्यवस्था से संबंधित कोई भी प्राधिकार नौकरशाह के अधीन नहीं है.
इसके बावजूद भी केंद्र ने क्लीनिकल कानून में चिकित्सा व चिकित्सा व्यवस्था को नौकरशाह के अधीन कर चिकित्सकों के साथ नाइंसाफी कर रही है. नतीजतन जिले के चिकित्सकों में इस एक्ट के प्रति आक्रोश है और लोग इसे अविलंब वापस लिये जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं.
आइएमए अध्यक्ष डॉ सिन्हा ने आगे बताया कि इस एक्ट के विरोध में जिले के करीब 45 चिकित्सकों ने स्थानीय आइएमए हॉल परिसर से विरोध प्रदर्शन निकालकर सोमवार को पटना में हो रहे राज्यव्यापी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हुए.उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में डॉ सुनील कुमार,डॉ श्रीकांत प्रसाद,डॉ अरविंद कुमार सिन्हा,डॉ एनके सिन्हा,डॉ रश्मि कुमारी,डॉ एनके सिन्हा,डॉ अंजनी कुमारी सहित दर्जनों चिकित्सक शामिल हुए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें